बंगाल हिंसा - अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक धरना प्रदर्शन

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 01:52 PM IST


बंगाल हिंसा - अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक धरना प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को भाजपा नेता अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा को लेकर भाजपा नेता आज दिल्ली के जनतर मंतर पर टीएमसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है। वहीं पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली के दौरान विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में टीएमसी भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है।
May 15, 2019, 3:02 pm ISTNationAazad Staff
Amit Shah
  Amit Shah

पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद भाजपा दिल्ली में और टीएमसी बंगाल में एक दूसरे के खिलाफ खुलकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली के जंतर मंतर पर मंगलवार को रोड शो के दैरान हुई हिंसा को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी धरने पर जा बैठी है वहीं पश्चिम बंगाल में भी टीएमसी के कार्यकर्ता भाजपा के विरोध में जम कर विरोध कर रहे है। बता दें कि दिल्ली में धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा के कई वरिष्ट नेता और केंद्रीय मंत्री धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, जितेंद्र सिंह,विजय गोयल जैसे कई दिग्ज नेता मौदूज हैं।

वहीं मंगलवार को कोलकाता में भाकपा (मार्क्सवादी) ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा के बाद विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने के विरोध में प्रदर्शन निकाला। सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए एक जांच की जानी चाहिए कि कोलकाता में ऐसा कैसे हुआ।

बता दें कि टीएमसी ने हिंसा का आरोप भाजपा पर लगाया है। उनका आरोप है कि भाजपा अपने साथ रोड शो में गुंडे लेकर आई थी। इसके खिलाफ पार्टी पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन निकाला है।, डेरेक ओ ब्रायन समेत पार्टी के चार वरिष्ठ नेताओं का एक दल मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से भी मिला और इस घटना की शिकायत भी की।

मंगलवार को हुई इस हिंसा में १०० से ज्यादा लोगं की गिरफ्तारी की जा चुकी है। रोड शो के दौरान बिगड़ी स्थिति के चलते विद्यासागर कॉलेज में बनी ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति भी तोड़ दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि रोड शो के दौरान ही एक कॉलेज के हॉस्टल से अमित शाह के काफिले पर पथराव किया गया, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उस बिल्डिंग का घेराव कर दिया और जवाबी हमला भी कर दिया और कॉलेज के बाहर आगजनी भी की।

...

Featured Videos!