Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:43 PM IST
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे अब पूरी तरह से साफ हो गए हैं। पंचायत चुनावों में एक बार फिर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का डंका बजा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सामने आए नतीजों में टीएमसी ने 4713 ग्राम पंचायत सीटों पर कब्जा जमा लिया है, जबकि करीब 2,762 सीटों पर आगे चल रही है। चुनाव में भाजपा दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी ने 5,636 सीटें जीती हैं और उसने 21 सीटों पर बढ़त बना रखी है। बीजेपी पहली राज्य के सभी जिलों में जीती है।
वहीं तीसरे नंबर पर सीपीएम है सीपीएम के 1415 उम्मीदवार पंचायत चुनाव में जीते हैं और 13 सीटों पर वो आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस चौथे नंबर पर है कांग्रेस ने 993 ग्राम पंचायत सीट जीत सकी है और उसके 13 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं 1741 निर्दलीय जीते है। 18 निर्दलीय आगे चल रहे हैं।
याद हो कि बुधवार को राज्य में कई सीटों पर दोबारा चुनाव हुए थे। इस दौरान काफी हिंसा भी हुई थी इस दौरान पांच लोगों की मौत भी हो गई थी। जबकि कई लोग घायल भी हो गए थे।