बीजेपी ने जम्मू में ‘हर घर तिरंगा’ हर गांव तिरंगा अभियान की शुरुआत की

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 07:52 AM IST


बीजेपी ने जम्मू में ‘हर घर तिरंगा’ हर गांव तिरंगा अभियान की शुरुआत की

इस अभियान के तहत जम्मू में हर घर में मुफ्त में तिरंगा पहुंचाया जाएगा।
Aug 13, 2018, 1:43 pm ISTNationAazad Staff
Flag
  Flag

इस स्वतंत्रता दिवस बीजेपी ने ‘हर घर तिरंगा’ हर गांव तिरंगा अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत 15 अगस्त से पहले जम्मू में मुफ्त में तिरंगा घर तक पहुंचाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत बीजेपी के राज्य इकाई के अध्यक्ष रविन्दर रैना और पूर्व उपमुख्मंत्री कविंदर गुप्ता की अध्यक्षता में की गई है।

‘हर घर तिरंगा’ हर गांव तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश हर कोने कोने तक तिरंगे को पहुंचाना है। जिससे हर नागिक गर्व के साथ इस दिन का जश्न मना सके।  
अभीयान के तहत सभा को संबोधित करते हुए रैना ने कहा कि इस तरह की पहल सभी को करनी चाहिए ताकि ‘‘तिरंगा’’ हर घर में पहुंचे और 15 अगस्त को हर घर की छत पर इसे फहराया जाए।

बीजेपी नेता सीआर पार्टिल ने इस अभियान की जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होने अपने ट्वीट पर लिखा बस कुछ ही दिनों मे आप तक पहुँच जायेगा आपका-हम सब का प्यारा तिरंगा। निःशुल्क तिरंगा पाने के लिए http://www.crpatil.com  पर रजिस्टर करे।15 अगस्त से पहले आप के घर निःशुल्क तिरंगा पहुँचायेंगे,साफ़ नियत , सही विकास हर गाँव तिरंगा , हर घर तिरंगा।

...

Featured Videos!