Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:35 AM IST
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की मुश्किले इन दिनों बढ़ सकती है। पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने सिखों के पवित्र धर्मग्रन्थ गुरु ग्रन्थ साहिब के अपमान के मामले में उन्हें और राज्य के उप मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्मंत्री सुखबीर सिंह बादल को तलब किया है।
इन तीनों को अलग अलग समन भेजा गया है। बता दें कि इन तीनों पर धारा 160 के तहत बरगारी में गुरु ग्रंथ साहेब के अपमान करने के मामले में और बेहबल कालन और कोटकापुरा में पुलिस फायरिंग की घटना के संबंध में केस दर्ज हुआ था। यह मामला 2015 का है। इस धारा के तहत संबंधित व्यक्ति को जांच के लिए उपस्थित होना जरूरी होता है।
बता दें कि इस समन में कहा गया है- संबंध व्यक्ति की उपस्थिति अनिवार्य है। बता दें कि जिसके खिलाफ समन जारी हुआ है उसे मामले की जानकारी देनी होगी। इसके पहले एसआईटी ने भटिंडा के तत्कालीन आईजी और वर्तमान में एडीजीपी जितेंद्र जैन, लुधियाना के तत्कालीन कमिश्नर और वर्तमान में आईजी परमराज सिंह उम्रनांगल, फिरोजपुर के तत्कालीन डीआईजी और वर्तमान में आईजी अमर सिंह चहल, तत्कालीन डीसी फरीदकोट एमएस जग्गी, तत्कालीन एसएसपी फरीदकोट एसएस मान, तत्कालीन एसडीएम फरीदकोट और वीके स्याल और कोटकापुरा के तत्कालीन एसडीएम मंटर सिंह बरार से पूछताछ की थी।
...