बराक ओबामा से प्रधानमंत्री ने की मुलाकात

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:23 PM IST

बराक ओबामा से प्रधानमंत्री ने की मुलाकात

देशभर के 300 युवाओं ने इस कार्यक्रम में लिया हिस्सा
Dec 2, 2017, 10:16 am ISTNationAazad Staff
Barack Obama
  Barack Obama

ओबामा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा इन दिनों भारत के दौरे पर है। इस दौरान दिल्ली के टॉन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत देश भार के 300 युवाओं ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही यहां आए युवाओं ने बराक ओबामा से अपने विचार फिर साझा किए।

इस कार्यक्रम के दौरान बराक ओबामा ने कहा है कि भारत की मुसलमान आबादी संगठित है और खुद को भारतीय मानती है। इसलिए भारत को अपनी मुस्लिम आबादी को साथ लेकर चलना चाहिए और उनका बड़े दुलार से पालन-पोषण करना चाहिए। उन्होने कहा कि धार्मिक सहिष्णुता पर भी जोर दिए जाने की जरूरत है।

ओबामा  ने कहा कि सन 2015 में अपनी पिछली भारत यात्रा के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बंद कमरे में हुई बातचीत में उन्होंने धार्मिक सहिष्णुता और अपने धर्म का पालन करने के अधिकार पर बल दिया था।

भारत संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत में असंख्य मुस्लिम आबादी है, जो अधिक सफल, एकजुट है और खुद को भारतीय मानती है। लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ अन्य देशों में ऐसा नहीं है।

बराक ओबामा ने  अपने इस कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी से की और कहा बहुत धन्यवाद उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने वाला पहला राष्ट्रपति था। उन्होने कहा कि आज अमेरिका में लाखों भारतीय है जो इकोनॉमिकी ही नही बल्कि हर सेक्टर में  अपना बेहतरिन योगदान दे रहे है।

...

Featured Videos!