आधार नंबर के लिए बैंकों या कंपनियों ने बनाया दबाव तो देना पड़ सकता है एक करोड़ का जुर्माना

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 11:46 AM IST


आधार नंबर के लिए बैंकों या कंपनियों ने बनाया दबाव तो देना पड़ सकता है एक करोड़ का जुर्माना

आधार कार्ड को लेकर कई बड़े बदलाव किए गए है इस बदलाव के तहत अगर कोई बैंक या टेलीकाॅम कंपनियां किसी भी व्यक्ति पर दबाव बनाती हैं, तो उन्हें एेसा करने पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना और 10 साल तक सजा हो सकती है।
Dec 19, 2018, 1:00 pm ISTNationAazad Staff
Aadhar Card
  Aadhar Card

आधार कार्ड को लेकर सरकार ने कई ने बड़े प्रावधान किए है। इसके तहत अगर कोई भी बैंक या टेलीकाॅम कंपनियां खाता खुलवाने या फिर सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड को लेकर व्यक्ति पर दबाव बनाती है तो ऐसा करने वाले बैंक और कंपनियों के एंप्लॉयीज को एक करोड़ का जुर्मान देना होगा इसके साथ ही 3 से 10 साल तक की सजा भी हो सकती है। सरकार द्वारा जारी किए गए नए नियम के मुताबिक कोई भी संस्था आधार कार्ड के यूज के लिए दबाव नहीं बना सकती।

अब आपकी इच्छा पर होगा कि आप आधार दिखाना चाहते हैं या नहीं।सरकार ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट और भारतीय टेलिग्राफ एक्ट में संशोधन कर इस नियम को शामिल किया है। सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट ने इन संशोधन को मंजूरी दी थी।

सरकारी सूत्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। शीर्ष अदालत ने कहा था कि यूनिक आईडी को सिर्फ वेलफेयर स्कीमों के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि ये प्रस्तावित संशोधन शीर्ष अदालत के आदेश का ही अनुपालन है।

...

Featured Videos!