Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 12:17 PM IST
इस साल दिवाली पर लोगों को रुपयों की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आज ही रुपए की लेनदेन कर लें, क्यों कि अगले पांच दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। लगातार त्योहार के कारण पांच दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। सात नवंबर को दीपावली, आठ को गोवर्धन पूजा, नौ को भाई दूज, दस को दूसरा शनिवार और 11 नवंबर को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही बिहार में 13 और 14 नवंबर को छठ की वजह से भी बैंक की छुट्टी रहेगी।
इसके अलावा नवंबर के आखिरी में 23 नवंबर को ईद-ए-मिलाद का पर्व मनाया जा सकता है। अगले दिन यानी शनिवार 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर भी कई राज्यों में अवकाश रहेगा। 25 नवंबर को रविवार को बैंक की छुट्टी रहेगी। हालांकि पैसों को लेकर बैंक अधिकारियों का कहना है कि बैंक प्रबंधन दावा कर रहे हैं कि अवकाश से पूर्व अपनी ब्रांचों के सभी एटीएम फुल किए जाएंगे। ताकि किसी को भी पैसे की परेशानी ना हो।
...