Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 04:13 AM IST
सरकारी बैंकों के हजारों कर्मचारियों और अधिकारियों ने 30 मई से दो दिन की देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. इससे देशभर में बैंकिंग सर्विसेज बुरी तरह से प्रभावित हो सकती हैं। बता दें कि बैंक कर्मचारियों ने इस हड़ताल का ऐलान वेतन में दो फीसदी की बढ़ोतरी के प्रस्ताव के विरोध में किया है।
अगले सप्ताह बुधवार और गुरुवार को हड़ताल होने से बेहतर होगा कि जिन लोगों को बैंकों में काम है, वे आज यानी शुक्रवार और फिर अगले सप्ताह सोमवार व मंगलवार को अपने काम निपटा लें। पूर्व में पूर्व में वेतन वृद्धि के लिए 15 प्रतिशत पर समझौता हुआ था। जिसे स्विकारा नहीं गया ऐसे में बैंक संगठनों को हड़ताल पर जाने का फैसला लेना पड़ा।
बैंक कर्मचारियों की मांगें ?
- वेतन निर्धारण की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए
- वेतन-भत्तों में उचित बढ़ोतरी की जाए।
- सभी ग्रेड के अधिकारियों को शामिल किया जाए।
- अन्य सेवा शर्तों में सुधार किया जाए।
- इन मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस और आईबीए के बीच 2 मई 2017 से 12 नवंबर 2017 के बीच 13 बैठकें हुई थीं। हाल ही में 5 मई को इस मुद्दे पर आखिरी बातचीत हुई है। बैंक कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी पिछले साल नवंबर से बकाया है।
...