बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सीईओं समेत 6 गिरफ्तार

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 03:57 AM IST


बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सीईओं समेत 6 गिरफ्तार

इन सभी पर भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराएं लगायी गयी हैं। 
Jun 21, 2018, 2:18 pm ISTNationAazad Staff
Hathkadi
  Hathkadi

पुणे की आर्थिक अपराध शाखा ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रविन्द्र मराठे को डीएसके ग्रुप को दिए गए 3000 करोड़ रुपये के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक इन बैंक अधिकारियों ने ऋण की आड़ में पैसे देने के लिए बेईमानी की मंशा से डीएसकेडीएल के साथ मिलीभगत की।

आरोपपत्र के अनुसार यह घोटाला कुल 2,043.18 करोड़ रुपये का है जहां आरोपियों ने 33000 निवेशकों और सावधि जमाकर्ताओं के पैसे के गबन के लिए नौ कंपिनयां बनायीं। उन्हें एफडी पर अच्छे रिटर्न का वादा किया गया था।

इस मामले में बैंक के एमडी और सीईओ के अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यकारी निदेशक आरके गुप्ता और बैंक के पूर्व सीएमडी सुशील मुहनोत समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। गौरतलब है कि पिछले महीने महाराष्ट्र सरकार ने डीएस कुलकर्णी और उसकी पत्नी हेमंती की 124 संपत्ति, 276 बैंक अकाउंट और 46 गाड़ियों को जब्त करने का नोटिफिकेशन जारी किया था।

...

Featured Videos!