Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 12:22 PM IST
दिल्ली : फाइनेंसियल रिजोल्यूशन एंड डिपोजिट इंश्योरेंस बिल 2017 को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सफाई देते हुए कहा है कि बैंकों में लोगों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित हैं। लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान बोलते हुए जेटली ने कहा कि लोगों को किसी भी तरह से इस बिल को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। अरुण जेटली ने कहा कि जब एफआरडीआई बिल ज्वाइंट कमेटी के सामने आएगा तो इसपर चर्चा की जाएगी।।
वहीं कांग्रेस सदस्य वीरप्पा मोइली के एक सवाल के जवाब में जेटली ने कहा कि देश सात-आठ फीसदी विकास दर बनाए हुए है और निवेशकों के लिए माहौल अनुकूल है। उन्होंने कहा कि देश में निवेश करने को लेकर निवेशकों का भरोसा बना रहेगा |
गौरतलब है कि इस बिल (फाइनेंशियल रेसॉल्यूशन एंड डिपॉजिट इंश्योरेंस बिल) के तहत कहा जा रहा है कि देश के बैंकों को नुकसान होने की स्थिति में बैंक में जमा लोगों के पैसे को न लौटाने का प्रावधान होगा और इससे बैंक में जमाकर्ताओं के पैसे की कोई सुरक्षा नहीं रहेगी। इस तरह की आशंकाओं को खारिज करते हुए जेटली ने कहा कि बैंकों में पैसे जमा करने वालों की रक्षा करने को सरकार प्रतिबद्ध है।
...