Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:30 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय यात्रा के दौरान बनारस में छात्राओं ने प्रदर्शन के जरिए मोदी से न्याय की मंगा की है। दरसल कुछ दिनों पहले बनारस में कुछ छात्राओं के साथ छेड़-छाड़ का मामला सामने आया था और ये कोई पहली बार नहीं था यहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अक्सर सवाल खड़े हुए है लेकिन यहां की प्रशासन ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कोई कड़े कदम नहीं उठाए।
अपनी सुरक्षा के लिए इन हजारों छात्राओं ने महिला महाविद्यालय का गेट बंद करने के साथ बीएचयू का मेन गेट सिंह द्वार भी बंद कर प्रदर्शन कर रही है। इन छात्राओं की मोदी से मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
छात्राओं ने बीएचयू प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। छात्राओं के प्रदर्शन से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कुछ पिड़ित छात्राओं ने इसके विरोध में अपना सिर मुंडवा लिया है। बीएचयू में भीड़ को काबू करने के लिेए भारी संख्या में पुलिस बल को बीएचयू मेन गेट और धरना स्थल पर तैनात किया गया है। बता दें की मोदी का काफिला इसी रास्ते से हो कर गुजरने वाला है। जिसके कारण यहां की प्रशासन डरी सहमी हुई है। बहरहाल देखना यह होगा की पीएम मोदी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कितने सजग है और इस तरह के वारदातों को रोकने के लिेए किस तरह की कानून व्यवस्था को अमल में लाते है।
...