असम में टीएमसी नेताओं की एंट्र पर लगी रोक, ममता ने भाजपा पर 'सुपर इमरजेंसी’ लगाने का लगाया आरोप

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 10:14 AM IST

असम में टीएमसी नेताओं की एंट्र पर लगी रोक, ममता ने भाजपा पर 'सुपर इमरजेंसी’ लगाने का लगाया आरोप

एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किए गए टीएमसी के नेता
Aug 3, 2018, 4:31 pm ISTNationAazad Staff
Mamata Banerjee
  Mamata Banerjee

असम में एनआरसी (एनआरसी) का दूसरा ड्राफ्ट जारी होने के बाद सियासी घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। तृणमूल सांसदों के एक दल को असम के सिलचर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। इनमें 6 सांसद और 2 एमएलए को पुलिस ने हिरासत में लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये  नागरिक रजिस्टर (एनआरसी)के मुद्दे पर सिलचर में एक सभा को संबोधित करना चाहते थे।

वहीं पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी ने कड़ा विरोध जताते हुए दावा किया कि एयरपोर्ट पर तृणमूल प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों, व महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया। ममता ने भाजपा पर देश में 'सुपर इमरजेंसी' लगाने का आरोप लगाया है।

असम की बाराक घाटी और सिलचर में पहले से ही धारा 144 लागू है। टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल चाहता था कि वो वहां नागरिक रजिस्ट के मुद्दे पर कुछ बांग्ला संगठनों के साथ बातचीत करे।

...

Featured Videos!