सरकार ने प्याज की भंडारण की सीमा अगले वर्ष मार्च तक बढ़ाई

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 04:16 AM IST

सरकार ने प्याज की भंडारण की सीमा अगले वर्ष मार्च तक बढ़ाई

प्याज की कीमतों को नियंत्रण करने के लिए उठाया जा रहा कदम - रामविलास पासवान
Dec 23, 2017, 1:31 pm ISTNationAazad Staff
onion
  onion

दिल्ली : केंद्र सरकार ने प्याज की भंडारण सीमा को अगले वर्ष 31 मार्च तक बढ़ा दी है। इस मामले में खाद्य प्रसारण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि यह निर्णय प्याज की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए किया गया है।

राम विलास पासवान ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्याज की कीमतों पर निगरानी रखने के लिए इसके स्टॉक पर लगाई गई सीमा की समयावधि को 31 दिसंबर 2017 से बढ़ाकर 31 मार्च 2018 तक कर दिया गया है।’’ उल्लेखनीय है कि कम आवक के चलते राष्ट्रीय राजधानी में प्याज के दाम 55 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं।

स्टॉक लिमिट के तहत प्याज कारोबारी सरकार की तय की हुई लिमिट से ज्यादा स्टॉक नहीं रख सकते जिस वजह से मंडियों में प्याज की सप्लाई ज्यादा होती है जिससे कीमतों पर लगाम लगाने में मदद मिलती है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में प्याज का रिटेल भाव 55 रुपए, हरियाणा के पंचकुला में भी 55 रुपए, श्रीनगर में 60 रुपए, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भी 60 रुपए, कोलकाता में 50 रुपए और पूर्वोत्तर के इंफाल में 70 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया है।

अप्रैल से सितंबर 2017 के दौरान देश से 15.03 लाख टन प्याज का निर्यात हुआ है वहीं  अगर 2016-17  के आकड़े की बात करे तो इस दौरान 13.56 लाख टन का निर्यात हुआ था।

...

Featured Videos!