Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 12:21 AM IST
देश में बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी जैसे कारोबार पर रोक लग गई है।देश में क्रिप्टो करेंसी की खरीद और बिकरी अब नहीं की जा सकेगी। गौरतलब है कि 6 अप्रैल को आरबीआई ने सर्कुलर जारी किया था जिसमें पांच जुलाई से क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी सभी सेवाओं पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही थी। बहरहाल नियम के अनुसार देश में बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी से जुड़े सभी व्यापार पर कल से रोक लगा दी गई है।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी प्रतिबंध पर रोक लगाए जाने पर इंकार किया था। कोर्ट ने वृत्त मंत्रालय,कानून मंत्रालय और आईटी मंत्रालय को नोटिस जारी कर हलफनामा दायर करने को कहा है।
इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की याचिका में आरबीआई के फैसले पर रोक लगाने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ताओं ने इसे मनमाना, अनुचित, और असंवैधानिक बताया था । एस साल छह अप्रैल को आरबीआई ने सर्कुलर जारी कर क्रिप्टो करेंसी की खरीद या बिकरी पर व स्थानतरण समेंत सभी प्रकार के लेन देन को बंद करने के लिए तीन महीने का समय दिया था।
बता दें कि क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है जो कम्प्यूटर एल गोड़ी ठप पर बनी है। इसे डिजिटल तरीके से बनाया गया है। इसके जरिए सामान खरीदा जा सकता है। ये ट्रेड होती है इसलिए इसको बेचकर भी पैसा कमाया जा सकता है।
...