मिराज विमानों से बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने वाले ५ पायलट होंगे वायुसेना मेडल से सम्मानित

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 02:16 AM IST

मिराज विमानों से बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने वाले ५ पायलट होंगे वायुसेना मेडल से सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ५ पायलटों को सम्मानित किया जाएगा।
Aug 14, 2019, 2:55 pm ISTNationAazad Staff
Fighter Pilots
  Fighter Pilots

पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले वायुसेना के ५ पायलटों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वायुसेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विंग कमांडर अमित रंजन, स्क्वाड्रन लीडर राहुल बसोया, पंकज भुजडे, बीकेएन रेड्डी, शशांक सिंह को वायु सेना पदक (वीरता) दिया जाएगा। ये सभी अधिकारी मिराज २००० लड़ाकू विमान के पायलट हैं।

इन्होंने ही पाकिस्तान के बालाकोट शहर में जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी शिविर पर बमबारी की थी और उसे नेस्तनाबूद कर दिया। ये सभी बहादुर पायलट दुश्मन को नुकसान पहुंचाकर सुरक्षित भारतीय सीमा में लौट आए थे।  बता दें कि बालाकोट के बाद पाकिस्तान के एफ १६ विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र और स्क्वॉड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है।

गौरलब है ककि अभिनंदन ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को जबरदस्त हमला किया था। अभिनंदन ने डॉगफाइट में पाकिस्तान के अत्याधुनिक एफ १६ विमान को मार गिराया था। अभिनंदन ने मिग-२१ बाइसन के जरिए पाकिस्तानी विमान को मार गिराया था। अभिनंदन के इस करिश्मे की हर तरफ चर्चा हुई थी क्योंकि एफ १६ विमान मिग-२१ की तुलना में बेहद उन्नत और शक्तिशाली था।

...

Featured Videos!