Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:14 AM IST
उत्तराखंड में स्थित चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट शीतकाल के दौरान बंद कर दिए जाएंगे। इसकी तिथि का ऐलान कर दिया गया है। बद्रीनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष 20 नवंबर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिए जाएंगे, जो छह माह की शीतकालीन अवधि के बाद पुन: अप्रैल-मई में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला जाएगा।
मंदिर बंद करने का मुहूर्त शुक्रवार (19 अक्टूबर) विजयादशमी के अवसर पर मंदिर परिसर में समारोहपूर्वक पूजा-अर्चना करने के बाद वेद पाठियों और धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने निकाला। 3 बजकर 21 मिनट पर कपाट बंद करने को सुनिश्चित किया गया। इस दौरान बद्रीनाथ की पहाड़ियों की चोटी पर बर्फ गिरने से बढ़ी ठंड के बावजूद विजयादशमी के पर्व पर मंदिर में हुई पूजा में 2000-3000 श्रद्धालु मौजूद रहे।
बता दें कि शीतकाल के दौरान भारी बर्फबारी और ठंड को देखते हुए बदरी नाथ चारों धामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये बंद कर दिये जाते हैं जो छह माह के शीतकाल के बाद दोबारा अप्रैल-महीने में खोले जाते है।
...