Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 10:33 AM IST
पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा को धीरे धीरे पटरी पर आने लगी है लेकिन राज्य में सियासी राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आसनसोल का दौरा करना चाहा जहां पुलिस ने उन्हे जाने से रोक दिया। बताया जा रहा है कि उनकी वहां पुलिस से काफी बहस भी हुई जिसके बाद बाबुल सुप्रीयों पर दो मामलों में एफआईआर दर्ज की गई।
बहरहाल इलाके में रामनवमी के जुलूस को लेकर शुरू हुई हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। गुरुवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की और स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक रानीगंज में रामनवमी की एक रैली को लेकर रविवार और सोमवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद इलाके में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया और सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है।
बता दें कि राज्य का जायजा लेने वालों में प्रदेश भाजपा व महिला मोर्चा प्रमुख लॉकेट चटर्जी भी शामिल है जिन्हे पुलिस ने प्रभावित इलाकों में जाने से रोका है। जानकारी के मुताबिक अभी भी कई इलाकों में हालात तनावपूर्ण बने हुए है। गौरतलब है कि पुलिस ने चटर्जी को दुर्गापुर में भी रोक लिया, वह भी रानीगंज जा रही थी.
...