Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 07:23 AM IST
योग गुरू बाबा राम देव और आचार्य बालकृष्ण ने मिल कर पतंजली के प्रोडक्ट को ऑनलाईन उपलब्ध करा दिया है। अब ग्राहक पतंजली के प्रोडक्ट फिल्पकार्ड, ऐमॉजोन, और बिग बास्केट समेत 6 अन्य बड़े ऑनलाईन पोर्टल से खरिद सकेंगे।
बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने इसके लिए प्रेस कांफ्रेस की। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी कंपनी एक ठोस ऑनलाइन बिजनस के जरिए हर घर तक पहुंचना चाहती है। रामदेव ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में पतंजलि की ऑनलाइन सेल्स 10 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई थी।
कंपनी ने इस साल के लिए 1,000 करोड़ की ऑनलाइन सेल्स का टारगेट तय किया है। उन्होंने कहा, 'हमने ऑनलाइन सेल्स का ट्रायल शुरू किया और पतंजलि एक महीने में सबसे ज्यादा ऑनलाइन सेल्स वाली FMCG कंपनी बनी।' उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उनके प्रॉडक्ट्स MRP पर बिकेंगे।
पतंजली को ऑनलाईन किए जाने को लेकर बाबा रामदेव ने कहा, "इस समझौते के बाद हम करीब 10 लाख लोगों को रोजाना डिलीवरी कर सकते हैं. करीब पांच करोड़ लोग इंटरनेट पर पतंजलि प्रोडक्ट को सर्च करते हैं.''
बाबा रामदेव ने कहा, ''ये बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है, हमारा लक्ष्य एक से दो लाख करोड़ सालाना का है. हमने ट्रायल में ही एफएमसीजी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस करार के बाद विदेशी कंपनियों को पछाड़ने नहीं बल्कि गड्ढे में गाड़ने का काम हो जाएगा. शीर्षासन तो पहले ही करवा दिया था अब उनका मोक्ष हो जाएगा.''
...