Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 04:30 AM IST
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वामी रामदेव वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजस्थान के कोटा में एक जगह पर दो से ढाई लाख लोग एक साथ योग करते नजर आने वाले है। इसमें छात्र, पुलिस, आर्मी के अलावा बड़ी संख्या में गांव वाले भी शामिल होंगे। बता दें कि बीते तीन दिनों से बाबा रामदेव कोटा में लोगों को योग का अभ्यास करा रहे है।
वहीं कांग्रेस ने बाबा राम देव के इस शिविर सम्मेलन का बॉयकॉट किया है। यहां पूरे शहर में कांग्रेस का कोई भी नेता या कार्यकर्ता बाबा रामदेव के शिविर में नहीं जाएगा।
बहरहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 21 जून को देहरादून के एफआरआई में योग करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पंजीकरण करा रहे हैं।अब तक करीब 20 हजार से भी ज्यादा लोगों ने अपना पंजीकरण करा लिया हैं। योग दिवस को लेकर कई शहरों में तैयारियां जोर शोरो पर चल रही है।
...