फिल्म“बाहुबली” की तीसरी कड़ी का हुआ आगाज

Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 06:23 AM IST

फिल्म“बाहुबली” की तीसरी कड़ी का हुआ आगाज

शिवगामी की कहानी के खुलेंगे कई राज
Aug 4, 2018, 3:04 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Bahubali
  Bahubali

बाहुबली के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। ’बाहुबली – द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली – द कन्क्लूजन’ के बाद अब फिल्‍म की तीसरी कड़ी भी जल्द दर्शकों के सामने आने वाली है। इसकी घोषणा ‘नेटफ्लिक्स’ ने ट्वीट कर दी है।फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली  फिल्म बाहुबलीइस की तीसरी कड़ी लाने जा रहे है। फिल्म का नाम ‘बाहुबली बिफोर द बिगनिंग’ होगा।
इस फिल्म की तीसरी कड़ी भी काफी दिलचस्प होगी।इस सीरीज में दोनों फिल्मों में दिखाई गई कहानी का इतिहास दिखाया जाएगा।

फिल्म में महिष्मती के बनने की कहानी दिखाई जाएगी। ये फिल्म द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ की प्रीक्वल होगी। बता दें कि ये फिल्म यह प्रीक्वल आनंद नीलकंठन की किताब ‘द राइज ऑफ शिवगामी’ पर आधारित होगी।

खबरें तो ये भी आ रही है कि इस सीरीज का निर्देशन भारतीय-अमेरिकी फिल्ममेकर देव कट्टा और निर्देशक प्रवीण सतारू एक साथ करेंगे। फिल्म को दो सीरीज में बनाया जाएगा। जो नेटफ्लिक्स पर दिखाएई जाएगी। पहली सीरिज में 9  एपीसोड़ दिखाए जाएंगे।

...

Featured Videos!