आजम के बयान पर बोलीं सुषमा - रामपुर में हो रहा द्रौपदी का चीर हरण, भीष्म की तरह मौन ना साधें मुलायम

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 09:37 PM IST

आजम के बयान पर बोलीं सुषमा - रामपुर में हो रहा द्रौपदी का चीर हरण, भीष्म की तरह मौन ना साधें मुलायम

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खां द्वारा रामपुर में दिए गए बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। जिसे लेकर महिला आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही है। वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
Apr 15, 2019, 10:23 am ISTNationAazad Staff
Jaya Prada
  Jaya Prada

लोकसभा चुनाव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। प्रचार प्रसार के दौरान पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के दिग्गज और रामपुर से उम्मीदवार आजम खां के बयान को लेकर आलोचना हो रही है।  आजम खां द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर महिला आयोग ने कारण बताओं नोटिस जारी करने की बात कहीं है वहीं इस बयान को लेकर सुषमा स्वराज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुषमा स्वराज ने उन्हें खरी- खोटी सुनाते हुए  ट्वीट कर लिखा कि मुलायम भाई - आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा हैं। आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिये।

बता दें कि रामपुर में जनसभा को संबोधित करने के दौरान आजम खां ने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार जया प्रदा पर  बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा था, ‘जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने १० साल जिनसे प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको १७ साल लगे, मैं १७  दिन में पहचान गया कि इनका अंडरवियर खाकी रंग का है। हालांकि, अपने दिए गए बयान को लेकर आजम खां ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने अपने संबोधन में किसी का नाम नहीं लिया है। अगर कोई ये सिद्ध कर दे कि उन्होंने किसी का नाम लेकर निशाना साधा है, तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।

बहरहाल उनके इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग इस बयान को लेकर आजम खां को नोटिस भेजने की तैयारी में हैं। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब आजम खां ने जया पर्दा को लेकर तंज कसा है इससे पहले भी आजम खां ने उन्हें नाचने वाली कह कर निशाना साधा था।

...

Featured Videos!