आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, रिसॉर्ट की दीवार पर चला सरकारी बुलडोजर

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 02:27 AM IST


आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, रिसॉर्ट की दीवार पर चला सरकारी बुलडोजर

आजम खान के एक और अवैध निर्माण पर सरकारी बुलडोज़र चल गया है। सरकार ने आजम खान के 'हमसफर रिसॉर्ट' की दीवार ढाह दी
Aug 16, 2019, 2:09 pm ISTNationAazad Staff
Azam Khan
  Azam Khan

रामपुर से सांसद व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को जिला प्रशासन ने आजम खान के लग्जरी हमसफर रिसॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया है। बताया जा रहा है जिस हस्से पर बुलडोजर चलाया गया है वह दीवार सिंचाई विभाग के नाले पर बनी हुई थी।

इस संबंध में सिंचाई विभाग द्वारा १५ दिन पहले आजम खान को कैनाल एक्ट की धारा ७० के अंतर्गत नोटिस जारी किया था। आजम को  २ नोटिस दिए गये थे। लेकिन आजम खान ने दोनों नोटिसों का कोई जवाब नहीं दिया था। जवाब नहीं देने और गेट को नहीं हटाने पर रिसॉर्ट की दीवार को आ तोड़ दिया गया।

बता दें कि इस रिजार्ट के मालिक सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम हैं। हमसफर रिजॉर्ट पर कार्रवाई के संबंध में अभी किसी तरह की प्रतिक्रिया आजम खान के परिवार की तरफ से नहीं आई है। हमसफर रिसॉर्ट में १००० गज जमीन पर कब्जा किया गया है। यह जमीन पसियापुरा शुमाली से बड़कुसिया नाले की है। बताया जा रहा था कि नाले पर कब्जे से पानी निकासी में दिक्कत हो रही थी ।

...

Featured Videos!