शिवसैनिकों से भरी 2 ट्रेनें अयोध्‍या पहुंचीं, दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 08:17 PM IST

शिवसैनिकों से भरी 2 ट्रेनें अयोध्‍या पहुंचीं, दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे आज अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या यात्रा के दौरान वे आज लगभग तीन बजे साधु संतों से मुलाकात करेंगे, और उनके साथ सरयू घाट पर आरती में शामिल होगें।
Nov 24, 2018, 9:45 am ISTNationAazad Staff
Uddhav Thackeray
  Uddhav Thackeray

अयोध्‍या  में राम मंदिर का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है। आज बड़ी तादार में शिवसेनिक अयोध्‍या पहुंच चुके है। गौरतलब है कि शिवसेनिक की पहली ट्रेन शक्रवार को पहुंची थी और आज दूसरी ट्रेन भी पहुंच चुकी है। आज अयोध्या यात्रा निकाली जाएगी इस मौके पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अयोध्या पहुंच रहे है। उद्धव ठाकरे करीब 3 बजे साधु संतों से मुलाकात करेंगे और शाम 6 बजे सरयू घाट पर आरती में शामिल होंगे।

25 नवंबर यानी रविवार को शिवसेना चीफ सुबह करीब नौ बजे राम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन करेंगे। ऐसी आशंका जाताई जा रही है कि शिव सेना के इस कार्यक्रम में करीब दो लाख से अधिक लोग जुटेंगे।

उद्धव ठाकरे  रविवार दोपहर 12 बजे अयोध्या में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। तकरीबन तीन बजे के आस पास वे मुंबई के लिए रवाना  हो जाएगे।

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिवसैनिकों से भरी ट्रेन अयोध्या पहुंच चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से आज अयोध्‍या में सभी स्‍कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही कई इलाकों में चाकचौबंदी कर दी गई है और बड़ी संख्‍या में सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है।

...

Featured Videos!