Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 02:34 PM IST
अयोध्या : अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने जा रही है। कोर्ट में सालों से लंबित पड़े इस मामले में आज सबसे अहम फैसला आने की उम्मीद जताई जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में तीन जजों की बेंच आज दो बजे से इस पर सुनवाई करने जा रही है। बता दें कि इस मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने हाईकोर्ट के 2010 के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था बहराहल इस आधार पर सबसे पहले उन्हें बहस में शामिल होने का मौका मिल सकता है।
इस मामले में सभी कागजी कार्यवाही और अनुवाद का काम पूरा हो चुका है। 8 मार्च को सभी पक्षों ने इस बात की जानकारी ली गई थी। गौरतलब है कि इस मामले में पिछली सुनवाई 8 फरवरी को हुई थी। बता दें कि सुनवाई में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के हिस्से के 3260 पेज जमा नहीं हो पाए थे, जिस कारण सुनवाई टालनी पड़ी थी।
सुप्रीम कोर्ट में आज शीर्ष अदालत में साल 2010 के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर 13 अपीलों की सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने अपने फैसले में सन 2010 में अयोध्या में 2.77 एकड़ के इस विवादित स्थल को तीनों पक्षकार सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और भगवान राम लला के बीच बांटने का आदेश दिया था।
...