अयोध्या मामला: सलमान नदवी पर लगा 5 हजार करोड़ की रिश्वत मांगने का अारोप

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 09:49 PM IST


अयोध्या मामला: सलमान नदवी पर लगा 5 हजार करोड़ की रिश्वत मांगने का अारोप

अयोध्या मामले में श्रीश्री रविशंकर आगामी 12 मार्च को हिन्दू और मुस्लिम धर्माचार्यो से मुलाकात करेंगे।
Feb 15, 2018, 12:10 pm ISTNationAazad Staff
Salman Nadvi
  Salman Nadvi

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से निकाले गये मौलाना सलमान नदवी राम मंदिर बनाने का प्रस्ताव रखने वाले मौलाना सलमान नदवी नए विवाद में घिर गए हैं। अाध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के नजदीकी रहे अमरनाथ मिश्र ने अयोध्या मामले को लेकर रिश्वत मांगने का गम्भीर आरोप लगाया है।

मिश्र के अनुसार नदवी ने राज्यसभा की सदस्यता, दो सौ एकड़ जमीन और करोड़ों रुपये की मांग की थी। इसके साथ ही नदवी ने मिश्र के आरोपों को बेबुनियाद और हास्यास्पद बताते हुए कहा कि उन पर साजिशन आरोप लगाये जा रहे हैं। नदवी कहते हैं कि उनके पास दौलत की कोई कमी नहीं है और जहां तक मस्जिद बनाने की बात है तो उनके एक इशारे पर अरबों रुपये चंदा जमा हो जाएंगे।

अयोध्या के मंदिर मस्जिद विवाद का बातचीत से हल निकालने के लिए आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर आगामी 12 मार्च को हिन्दू और मुस्लिम धर्माचार्यो से मुलाकात करेंगे। श्रीश्री के नजदीकी और पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. एस पी सिंह ने इसी सिलसिले में एक दिन पहले अयोध्या का दौरा किया था। उन्होंने हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास और कुछ अन्य लोगों से मुलाकात की थी।

...

Featured Videos!