Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 06:25 AM IST
सोचिए अगर आपके खाते में बार बार 10 हजार से 25 हजार तक की रकम आ रही हो और ये रकम कहा से आ रही है इसका आपको पता भी ना चले तो आपका क्या हाल होगा।ऐसा ही कुछ हो रहा है पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में। इस जिले में कई लोगों के खाते में अचानक 10 हजार से 25 हजार तक रुपए आ रहे है। जिसे निकालने के लिए बैंक और एटीएम में लंबी लाईन लग रही है।
जानकारों की माने तो यहां जितने भी लोगों को पैसे मिले हैं उनके खातों में 10 हजार या 25 हजार तक की रकम आई है। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इन खातों में पैसे एक बार नही बल्कि दो बार तक भेजे जा चुके है। जिसके कारण लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है।
जितने भी लोगों को पैसे मिले हैं उनके खातों में 10 हजार या 25 हजार तक की रकम आई है। ये पैसे उन लोगों को मिले हैं जिनका खाता यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और एसबीआई में है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बैंकों से इस बारे में पूछा गया तो उन्हें भी इसका कोई अंदाजा नहीं है। आपको बता दें जब से लोगों के खातों में पैसे आए हैं, बैंक के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लग गई हैं। लोगों के खातों में ये पैसा (एनईएफटी) के जरिये आ रहा है।
...