Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:07 PM IST
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बीती रात दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क जाने के बाद पूर इलाके में तनाव की स्थिती बनी हुई है। शुक्रवार को एक झगड़े ने दोनों समुदायों के बीच झड़प ने हिंसा का रूप ले लिया जिसके बाद सांप्रदायिक हिंसा शहर के गांधीनगर, राजाबाजार और शाहगंज इलाकों में भी फैल गयी।इस हिंसा में एक युवक की मौत भी हो गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हिंसक झड़प में अब तक 25 लोग जख्मी हुए हैं, जिसमें 15 पुलिसकर्मी हैं। वहीं एक की मौत की खबर सामने आई है। बहरहाल हिंसा पर काबू पाने के लिए औरंगाबाद के पुराने हिस्से में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है और धारा 144 लागू कर दी गई है।
हिेंसा की वजह देर रात दो समुदायों के बीच नल के कनेक्शन को तोड़ने के बाद शुरु हुआ। इस विवाद के कुछ देर बाद ही जिले में तनाव बन गया जिसके बाद दो समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने सड़क पर मौजूद वाहनों में तोड़फोड़ करने के बाद इसमें आग लगा दी।
...