एक बार फिर कई राज्यों में एटीएम हुए खाली, इन राज्यों में हो रही लोगों को नकदी की समस्या

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 01:11 PM IST


एक बार फिर कई राज्यों में एटीएम हुए खाली, इन राज्यों में हो रही लोगों को नकदी की समस्या

आरबीआई ने दिए एटीएम में कैश की किल्लत का जल्द समधान करने के निर्देश।
Apr 14, 2018, 2:31 pm ISTNationAazad Staff
ATM
  ATM

देश के कई राज्यों में एक बार फिर से एटीएम से नकदी निकालने की समस्या सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों से आंध्रप्रदेश, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में नकदी की दिक्कत है। लोगो की समस्या को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक के साथ और राज्यों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की है।

अर्थव्यवस्था में नोटबंदी के पहले जितनी करेंसी आ चुकी है इसके बावजूद नकदी की किल्लत बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक इन राज्यों में जिस तेजी से लोग एटीएम से नकदी निकाल रहे हैं उस तेजी से बैंकों में रकम जमा नहीं हो रही है।  

आरबीआई के एक अधिकारी के मुताबक बताया गया है कि बिहार और मणिपुर जैसे राज्यों में कुछ दिक्कत है। बैंकों को एटीएम में नकदी डालने के लिए कहा गया है। अधिकारी ने कहा कि नकदी की दिक्कत के कैश फ्लो ठीक से मैनेज नहीं करने, एटीएम रिकैलिब्रेशन और लॉजिस्टिक की समस्या के कारण भी हो रही है।

उधर आरबीआई का कहना है कि नोटबंदी के 4 दिन पहले 17.74 लाख करोड़ रुपए नोट चलन में थे। अभी कुल 18.04 लाख करोड़ रुपए के नोट चलन में हैं। 200 रुपए के नए नोट चलन में आने से एटीएम में उसको डालने में आ रही परेशानी भी कैश किल्लत का एक कारण हो सकता है।

...

Featured Videos!