एटीएम में कैश की तंगी से एक बार फिर लोग नोटबंदी से परेशान

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 12:20 PM IST

एटीएम में कैश की तंगी से एक बार फिर लोग नोटबंदी से परेशान

कई राज्यों में एटीएम में कैश नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ी
Apr 17, 2018, 9:45 am ISTNationAazad Staff
ATM
  ATM

देश के कई राज्यों में एक बार फिर से नोटबंदी जैसा असर देखने को मिलने लगा है। पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में एटीएम में पैसे की तंगी से लोग लम्बी कतारों में खड़े दिख रहे है। इसके साथ ही कही तो ऐसा मंजर भी है कि लोगों को लम्बे इंतजार के बाद भी निराश हो ना पड़ रहा है। एटीएम में जरुरत के आधार पर पैसे ही उपल्ध नहीं है।

लोगों की परेशानियों  को देखते हुए आखिरकार रिजर्व बैंक और सरकार को आगे आना पड़ा। रिजर्व बैंक के सूत्रों का कहना है कि अब अर्थव्यवस्था में नकदी की हालत नोटबंदी के पहले वाले दौर से भी बेहतर है, ऐसे में इस संकट की वजह दूसरी है।

रिजर्व बैंक ने इन राज्यों में नकदी की आपूर्ति दुरुस्त करने के लिए कदम उठाए हैं और उम्मीद जताई है कि जल्दी ही हालात सामान्य हो जाएंगे। रिजर्व बैंक के सूत्रों का कहना है कि असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में लोगों के जरूरत से ज्यादा नकदी निकालने की वजह से यह संकट खड़ा हुआ है।

...

Featured Videos!