अब नौकरी जाने पर सरकार देगी पैसा, जानें नई स्‍कीम का डिटेल

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:45 PM IST

अब नौकरी जाने पर सरकार देगी पैसा, जानें नई स्‍कीम का डिटेल

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत नौकरी जाने की स्थिति और नए रोजगार की तलाश के दौरान सीधे बैंक खाते में राहत राशि भेजी जाएगी। पैसे तब तक मिलते रहेंगे जब तक उन्हें नई नौकरी नहीं मिल जाती।
Sep 20, 2018, 3:27 pm ISTNationAazad Staff
Job
  Job

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने नौकरीपेशा लोगों के लिए अहम योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत नौकरी गंवा चुके व्यक्ति को आर्थिक मदद मिल सकेगी। नौकरी गंवा चुके व्यक्ति को उसके बैंक खाते में राहत राशि भेजी जाएगी। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) नाम कि इस योजना को बुधवार को मंजूरी दे दी गई। इसका लाभ कर्मचारी राज्य बीमा निगम( (ईएसआईसी) सुविधा वाले कर्मचारियों को ही मिलेगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बीमाकृत व्यक्ति के आश्रितों के लिए सुपर स्पेशियलिटी ट्रीटेमेंट का फायदा उठाने की योग्यता एक साल से घटाकर 156 दिन कर दी गई है। मतलब साफ है कि अब 156 दिन नौकरी करने वाला भी इस योजना का फायदा उठा पाएगा

मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक भारत में रोजगार का प्रारूप लगातार बदल रहा है। यह लंबी अवधि के रोजगार के मुकाबले लघु अवधि का हो गया है। ऐसे में नौकरी से निकाले गए रजिस्टर्ड लोगों की सरकार मदद करेगी। इसके लिए जल्द ही एप्ल‍िकेशन फॉर्मेट और योग्यता के नियम जारी किए जाएंगे।

ईएसआई निगम की बैटक के दौरान बीमित व्‍यक्तियों की मृत्‍यु पर भुगतान किए जाने वाले अंत्‍येष्टि खर्च में भी बढ़ोतरी की कई है। पहले ये राशि 10,000 रुपये थी जिसे अब बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया गया है।

...

Featured Videos!