आज चार राज्यों में निकलेगी अटल की 'अस्थि कलश यात्रा'

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 06:06 AM IST

आज चार राज्यों में निकलेगी अटल जी की 'अस्थि कलश यात्रा'

अटल जी की अस्थियों को उत्तराखंड के हरिद्वार में 19 अगस्त को प्रवाहित किया गया था।
Aug 21, 2018, 10:50 am ISTNationAazad Staff
Atal Bihari Vajpayee
  Atal Bihari Vajpayee

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन का आज पांचवा दिन है। इस दौरान आज अटल जी की अस्थि कलश यात्रा’ निकाली जा रही है। अस्थि कलश यात्रा चार राज्यों में निकाली जाएगी। इनमें बिहार, झारखंड, एमपी और छत्तीसगढ़ शामिल है। इस दौरान बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार अन्य राज्यों में भी इसी तरह से कार्यक्रम का आयोजन किया गाया है।

अटल जी की अस्थियों को हरिद्वार में 19अगस्त को प्रवाहित किया गया था इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे थे। बता दें कि हरिद्वार में पन्ना लाल भल्ला इंटर कॉलेज से अटल जी की अस्थि कलश यात्रा’निकली गई है। इस यात्रा में भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। अटल जी की अस्थियों को उनकी पुत्री नमिता ने गंगा नदी में विसर्जित किया।  गौरतलब है कि अटल जी का 16 अगस्त को 93 साल की उम्र में निधन हो गया था।

और ये भी पढ़े : 22 अगस्त को त्रिवेणी संगम में विसर्जित की जाएंगी अटल जी की अस्थियां

अटल जी के सम्मान में 23 अगस्त को लखनऊ में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। इस शोक सभा में वाजपेयी जी के रिश्तेदार, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और प्रख्यात लोग शामिल होंगे। बता दें कि दिल्ली में भी शोक सभा का आयोंजन 20अगस्त को किया गया था।

...

Featured Videos!