22 अगस्त को त्रिवेणी संगम में विसर्जित की जएंगी अटक जी की अस्थियां

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 05:57 AM IST


22 अगस्त को त्रिवेणी संगम में विसर्जित की जाएंगी अटल जी की अस्थियां

अटल जी के अस्थि कलश को 21 अगस्त को रायपुर लाया जाएगा।
Aug 20, 2018, 3:16 pm ISTNationAazad Staff
Atal Bihari Vajpayee
  Atal Bihari Vajpayee

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन देश की आवाम आज भी उनके प्रति श्रद्धा से हमेशा सिर मस्तक करती रहेगी। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थियां 22 तारीख को छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियों में विसर्जित की जाएंगी। इसके लिए उनके अस्थि कलश को 21 अगस्त को रायपुर लाया जाएगा। उनके अस्थि कलश को यहां दिल्ली से विमान द्वारा लाया जाएगा।

कलश लेने के लिए विमानतल पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ प्रदेश के मंत्री और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। रायपुर में 22 अगस्त की सुबह 10 बजे अस्थि कलश को टाउनहॉल में लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा। 22 अगस्त को रायपुर के साथ धमतरी और गरियाबंद से कलश यात्रा निकलेगी जो एक साथ राजिम पहुंचेगी। वहां तीनों जिले के अस्थि कलश को विसर्जित किया जाएगा। जबकि बस्तर और सरगुजा जैसे दूर के जिलों में कलश यात्रा 23 को निकलेगी और अस्थियों का विसर्जन होगा।

और ये भी पढ़े : अटल बिहारी वाजपेयी का पत्रकार से प्रधानमंत्री बनने तक का सफर

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल जी के निधन के बाद ट्वीट कर यूपी की हर नदियों में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां प्रवाहित करने का ऐलान किया था। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने उनके सम्मान में लिखा था कि अटल जी ने व्यक्तिगत हित के बजाय हमेशा राष्ट्रीय हित के लिए काम किया है। उन्होंने ही देश को राजनीतिक स्थिरता दी। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के निधन पर दुख जताते हुए योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 7 दिनों के राजकीय शोक का भी ऐलान किया था।

...

Featured Videos!