प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की फिट इंडिया अभियान की शुरूआत

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 12:32 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की फिट इंडिया अभियान की शुरूआत

इंदिरा गांधी स्टेडियम में फिट इंडिया अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, के अलावा अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी समेत कई बड़े सेलेब्रिटी मौजूद रहे।
Aug 29, 2019, 12:27 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह राजधानी दिल्ली में खेल दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में 'फिट इंडिया अभियान' की शुरुआत की। इस दौरान केंद्रीय खेलमंत्री किरेन रिजिजू और भाजपा के कई बड़े नेता कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे।

अभियान की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम से की गई। यहां बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी और ये दिखाने की कोशिश की कि अगर आपका शरीर स्वस्थ है तो आप कितना उर्जावान महसूस करते हैं।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए कहा कि आज ही के दिन हमें महान स्पोर्ट्सपर्सन मिले थे, आज देश उनको नमन कर रहा है। फिट इंडिया मूवमेंट के जरिए हेल्दी इंडिया की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यू इंडिया में हर नागरिक को फिट करना सरकार का लक्ष्य है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वस्थ रहने और फिट रहने का फंडा हमारे पूर्वजों के समय से चलता आ रहा है। उन्होंने इस दौरान संस्कृत का श्लोक सुनाया और फिटनेस के लाभ बताए। प्रधानमंत्री ने कहा कि फिटनेस हमारे जीवन के तौर तरीकों का अभिन्न अंग रहा है, समय के साथ फिटनेस को लेकर सोसाइटी में उदासीनता आती रही है। उन्होंने कहा कि कुछ दशक पहले तक एक सामान्य व्यक्ति पैदल चल लेता था, कुछ ना कुछ फिटनेस के लिए करता ही था, लेकिन आज टेक्नोलॉजी की वजह हमें पता चल रहा है कि कितने कदम चल दिए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा ने कहा कि भारत में मधुमेह और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां बढ़ती जा रही हैं, आजकल हम सुनते हैं कि हमारे पड़ोस में १२-१५ साल का बच्चे को शुगर है। पहले सुनते थे कि ५०-६० की उम्र के बाद हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है, लेकिन अब ३५-४० साल के युवाओं को हार्ट अटैक आ रहा है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लोगों से फिट इंडिया अभियान में हिस्सा लेने की अपील की थी। प्रदानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की थी कि महात्मा गांधी की १५० वीं जयंती के मौके पर बापू से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों पर जाएं और पर्यावरण और प्रकृति से जुडने की कोशिश करें. श्रंगठन पोषण अभियान फिट इंडिया मुवमेंट के जरिए प्रधानमंत्री ने लोगों को अंदरुनी तंदरुस्ती के लिए रोजाना खेल कूद और शारीरिक व्यायाम को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

...

Featured Videos!