विधानसभा चुनाव: दो-दो निर्वाचन क्षेत्रों से ये दिग्गज नेता लड़ेंगें चुनाव

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 03:38 AM IST


विधानसभा चुनाव: दो-दो निर्वाचन क्षेत्रों से ये दिग्गज नेता लड़ेंगें चुनाव

27 फरवरी को होना है मेघालय विधानसभा चुनाव।
Jan 29, 2018, 11:48 am ISTNationAazad Staff
Voting
  Voting

मेघालय के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल संगमा तथा पूर्व उग्रवादी नेता बर्नार्ड मराक 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में दो-दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगें। 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में संगमा अम्पाती और सोंगसाक विधान सभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे है और इन चिनुव में मुकुल संगमा और बर्नार्ड मराक चुनाव लड़ेंगे।

संगमा राज्य में दो स्थानों से चुनाव लड़ने वाले दूसरे राजनेता होंगें। इससे पहले हिल स्टेट पीपुल्स पार्टी के नेता दिवंगत एच एस संगमा ने 1988 के चुनाव में पुराने पारोंग (अब माउथाद्रैशन) और नोंगस्तोई से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अगाथा के संगमा, पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के संभावित उम्मीदवार बी ए संगमा, कांग्रेसी विधायक नोवरफिल्ड मराक तथा निर्दलीय विधायक जॉन एल के संगमा के साथ बहुकोणीय संघर्ष करना पड़ सकता है। मराक अचिक नेशनल वोलंटियर काउंसिल (एएनवीसी-बी) के विभाजित गुट के प्रमुख रह चुके है।  

गौरतलब है कि मराक अचिक ने सितंबर 2014 में अपने पैतृक संगठन एएनवीसी के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर भी किए थे। यह संगठन दिसंबर 2014 में भंग कर दिया गया था। श्री मराक ने इसबीच भाजपा में भी शामिल हुए थे तथा पश्चिमी गारो हिल्स जिला इकाई के अध्यक्ष भी बने लेकिन "बीफ पर प्रतिबंध" लगाने के मसले पर उन्होंने भाजपा को छोड़ दिया। श्री संगमा और श्री मराक के नए अंदाज में चुनाव मैदान में रहने से इसबार का चुनाव काफी दिलचस्प होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

...

Featured Videos!