Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 02:35 PM IST
असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज १०वीं के नतीजे घोषित करने जा रहा है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इसके साथ ही छात्र अपना रिजल्ट अन्य साइट्स results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in, assamresult.in पर भी जा कर देख सकते है।
बता दें कि असम बोर्ड के १०वीं कक्षा की परिक्षाएं इस साल फरवरी/मार्च में आयोजित की गई थी। रिजल्ट रीवैल्यूशन के लिए ऑनलाइन सुविधा १७ मई से ३१ मई, २०१९ तक उपलब्ध होगी। रिजल्ट घोषित होने से पहले बोर्ड ने केंद्रों के सभी अधिकारी-प्रभारियों को आदेश दिया है कि वे अपने संबंधित केंद्रों के उम्मीदवारों के सीडी, मार्क्स शीट और पास सर्टिफिकेट के साथ कार्यालय से १५ मई, २०१९ को सुबह ७ बजे से कलेक्ट कर लें। यह भी कहा गया कि संस्थानों के प्रमुख को संबंधित केंद्र के प्रभारी अधिकारी से सुबह ११ बजे से पहले ही कलेक्ट करना होगा।
पिछले वर्ष असम बोर्ड १०वीं में ५४.४४ फीसदी छाक्षओं ने सफलता हासिल की थी। पिछले वर्ष करीब साढ़े तीन लाख विद्यार्धियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। संप्रति राजखोवा ने १२वीं में और रक्तिम भुंया ने १०वीं में टॉप किया था।
...