एशियाई विकास बैंक ने इस वर्ष 6.7 प्रतीशत जीडीपी रहने का अनुमान जताया

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 07:30 AM IST

एशियाई विकास बैंक ने इस वर्ष 6.7 प्रतिशत जीडीपी रहने का अनुमान जताया

जीडीपी से आने वाले भविष्य में समस्याएं दूर होंगी
Dec 14, 2017, 12:59 pm ISTNationAazad Staff
Asian Development Bank
  Asian Development Bank

एशियाई विकास बैंक ने चालू विकास दर के अनुमान 0.3 प्रतिशत घटा दिया है। बैंक ने इस वर्ष जीडीपी वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। हालांकि पहले इसके 7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था। वहीं एडीबी ने वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और निजी क्षेत्र में सुस्त निवेश को इसके लिए ज़िम्मेदार बताया है।

एडीबी ने अपनी रपट एशियाई विकास परिदृश्य में कहा, ‘2017-18 की पहली छमाही में वृद्धि दर सुस्त रहने, नोटबंदी का प्रभाव, जीएसटी लागू किए जाने से उत्पन्न चुनौतियों और 2017 में असमान मानसून की वजह से कुछ कृषि जोखिमों के कारण अर्थव्यवस्था के 6.7 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ने का अनुमान लगाया गया है।

एशियाई देशों की विकास दर की जूड़ी रिपोर्ट में अगले वृत वर्ष में भी बदलाव किया है। 2018-19 के लिए वृद्धि दर 7.3 फीसदी दर लगाने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि पहले इसके 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।

बता दें की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 47.20 अंक यानी 0.46 प्रतिशत लुढ़ककर 10,200 अंक से नीचे 10,192.95 अंक पर बंद हुआ। बैंक ने ये अनुमान लगाया है कि जीडीपी से आने वाले भविष्य में समस्याएं दूर होंगी।

...

Featured Videos!