एशिया जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया गोल्ड

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 01:06 PM IST

एशिया जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया गोल्ड

एशियाई पुरुष जूनियर वर्ग में 53 साल पहले 1965 में गौतम ठक्कर ने गोल्ड मेडल जीता था
Jul 23, 2018, 10:46 am ISTNationAazad Staff
Lakshya Sen
  Lakshya Sen

जकार्ता में खेले गए एशियाई पुरुष जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाले लक्ष्य सेन ने इतिहास रच दिया। रविवार को खेले गए मुकाबले में लक्ष्य सेन ने थाईलैड के खिलाड़ी ‘कुनलावुत वितिदसा’र्न को फाइनल में हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

इस टूर्नमेंट के खिताबी मुकाबले में लक्ष्य ने पहला गेम 21-19  और दूसरी बार 21 -18 से जीता।  दोनों ही खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन भारतीय शटलर ने टॉप सीड कुनलावुत को हराने में सफलता हासिल कर ली। लक्ष्य ने पिछले साल इस टूर्नमेंट में कांस्य पदक पदक जीता था। भारतीय बैडमिंटन संघ लक्ष्य को 10 लाख की इनामी राशि देगा।

लक्ष्य ऐसा करने वाले दूसरे पुरुष और तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।  16 साल के लक्ष्य सेन अपने वर्ग में दुनिया के नबंर-9 खिलाड़ी हैं. और वह नंबर-1 खिलाड़ी रह चुके हैं। इससे पहले लक्ष्य ने सेमीफाइनल में चौथी सीड इंडोनेशिया के इखसान लियोनार्डो इमानुएल रुमबे को 21-7, 21-14 से हराया।

...

Featured Videos!