Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 01:06 PM IST
जकार्ता में खेले गए एशियाई पुरुष जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाले लक्ष्य सेन ने इतिहास रच दिया। रविवार को खेले गए मुकाबले में लक्ष्य सेन ने थाईलैड के खिलाड़ी ‘कुनलावुत वितिदसा’र्न को फाइनल में हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
इस टूर्नमेंट के खिताबी मुकाबले में लक्ष्य ने पहला गेम 21-19 और दूसरी बार 21 -18 से जीता। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन भारतीय शटलर ने टॉप सीड कुनलावुत को हराने में सफलता हासिल कर ली। लक्ष्य ने पिछले साल इस टूर्नमेंट में कांस्य पदक पदक जीता था। भारतीय बैडमिंटन संघ लक्ष्य को 10 लाख की इनामी राशि देगा।
लक्ष्य ऐसा करने वाले दूसरे पुरुष और तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। 16 साल के लक्ष्य सेन अपने वर्ग में दुनिया के नबंर-9 खिलाड़ी हैं. और वह नंबर-1 खिलाड़ी रह चुके हैं। इससे पहले लक्ष्य ने सेमीफाइनल में चौथी सीड इंडोनेशिया के इखसान लियोनार्डो इमानुएल रुमबे को 21-7, 21-14 से हराया।
...