Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 04:27 PM IST
एशिया कप टूर्नामेंट में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। यह मुकाबला आज दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम पांच बजे से शुरू होगा। हालांकि इस मैच के रिजल्ट पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा क्यों कि भारतीय टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। जबकि अफगानिस्तान जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेगी।
इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम में थोड़ा उलट फेर देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आराम देकर रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल से ओपनिंग कराया जा सकता है। अगर ऐसा आज होता है तो इस मैच में केएल राहुल अपना पहला मैच खेलेंगे। इस मैच में शिखर धवन ने शानदार पारी खएलते हुए 4 मैचों में 2 शतकों के साथ 327 रनों की पारी खेली है। वहीं अगर रोहित की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में 284 रनों की पारी खेली है।
आज के मैच में अंबाती रायुडू का खेलना भी तय माना जा रहा है। इसके साथ ही केदार जाधव और रविंद्र जडेजा का खेलना भी लगभग तय माना जा रहा है। अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की गेंदबाजी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है, जहां भुवी को आराम देकर सिदार्थ कौल को जगह दी जा सकती है.
...