Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 02:38 PM IST
मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस के सीएम पद के लिए अंतिम मुहर लगा दी गई है। गुरुवार को घंटों तक हुई चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना फैसला सुनाते हुए अशोक गहलोत को राजस्थान का मुख्य मंत्री चुन लिया गया। जबकि सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की औपचारिक घोषणा की गई। अशोक गहलोत मुख्य मंत्री पद की 17 दिसंबर को शपथ लेंगे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे।
इस मौके पर अशोक गहलौत ने कहा कि मैं अपने नेता राहुल गांधी जी और नवनिर्वाचित विधायकों का आभारी हूं कि उन्होंने यह फैसला किया और मुझे एक बार फिर से राजस्थान की सेवा करने का अवसर मिला।' उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव प्रचार के दौरान हमने कई मुद्दे उठाए। मैं और सचिन पायलट जी मिलकर राहुल गांधी जी की भावना के अनुरूप काम करेंगे।
वहीं पायलट ने कहा कि किसे पता था कि एक दिन दो-दो करोड़पति बनेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं राहुल गांधी जी और विधायकों का धन्यवाद करना चाहता हूं। इसके साथ ही उन्होंने अशोक गहलोत को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का अच्छा चुनावी प्रदर्शन जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन करने की होगी। राहुल जी के नेतृत्व में 2019 में कांग्रेस की सरकार बनाना हमारी प्राथमिकता होगी। बता दें कि कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में 200 सीटों में से कांग्रेस 99 सीटों पर जीत हासिल की।
...