आसाराम मामले में फैसला कल, छावनी में तबदिल हुआ जोधपुर

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 02:25 AM IST


आसाराम मामले में फैसला कल, छावनी में तबदिल हुआ जोधपुर

70 लाख समर्थकों की उमड़ सकती है जोधपुर में भीड़।
Apr 24, 2018, 1:04 pm ISTNationAazad Staff
Court
  Court

नाबलिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम मामले में कल (25 अप्रैल) को फैसला सुनाया जाएगा। सुरक्षा के इंतजाम को देखते हुए जोधपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। यह 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी। इस दरम्यान किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हो. इसके लिए पुलिस अभी से सर्तक है।

बता दें कि शहर में अभी से होटलों, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड के साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे वर्दी में पुलिस के जवान तैनात किए गए है। बता दें कि देशभर में आसाराम के 427 से अधिक आश्रम हैं। जिसके कारण पुलिस को सादे वर्दी में जगह जगह पर तैनात किए गए है। बता दें कि आसाराम के 70 लाख से अधिक साधक और समर्थक हैं. ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि फैसले के दिन जोधपुर में भी हजारों की संख्या में आसाराम समर्थक साधक जुट सकते हैं।

गौरतलब है कि किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो इस लिए शहर के प्रमुख स्थानों, आसाराम आश्रम पाल रोड, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड के साथ ही धर्मषाला, होटलों में आने-जाने वाले लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

...

Featured Videos!