Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:24 PM IST
बलात्कार के मामले में जेल में सजा काट रहे आसाराम ने अपनी आजीवन कारावास की सजा को कम करने की मांग राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह से की है। आसाराम की दया याचिका के मुताबिक, उन्होंने आजीवन कारावास की सजा को ‘कठोर’ बताते हुए अपनी उम्र का हवाला देते हुए इसे कम करने की मांग की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जोधपुर सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि हमें आसाराम की दया याचिका मिली है। हमने इस दया याचिका पर जिला प्रशासन और पुलिस से एक रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद जेल प्रशासन इसे राजस्थान के महानिदेशक (जेल) को भेजेंगे।
गौरतलब है कि जोधपुर की एक अदालत ने आसाराम के आश्रम में पांच साल पहले एक किशोरी के साथ बलात्कार के मामले में दोषी पाये जाने के बाद उन्हें 25 अप्रैल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जिसके बाद से आसाराम जेल की सलाखों के पिछे है।
...