Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 06:32 PM IST
संसद में दूसरे दिन आज यानी मंगलवार को सांसदों का शपथ कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सांसद के तौर पर शपथ ली। जैसे ही ओवैसी शपथ लेने पहुंचे संसद में भाजपा नेताओं ने जय श्री राम का नारा लगाना शुरू कर दिया।
इसके बाद उन्होंने शपथ प्रक्रिया पूरी की, हस्ताक्षर किए, फिर उन्होंने भी अल्लाह-हू-अकबर और जय हिन्द के नारे लगाए। इस दौरान जय श्री राम की नारेबाजी जमकर हुई। ओवैसी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देखकर मुझे अच्छा लगा कि मुझे देखकर ही ये सब भाजपा नेताओं को याद आता है। उम्मीद करता हूं कि उन्हें संविधान और मुजफ्फरपुर में हो रहे बच्चों की मौत भी याद रहेगी।
इस शपथ ग्रहण में कुछ सांसदों का अलग ही अंदाज नजर आया। भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शपथ ग्रहण के बाद जहां भारत माता की जय का नारा लगाया तो पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया। केंद्रीय मंत्री और पेशे से सर्जन डॉक्टर हर्षवर्धन ने संस्कृत में शपथ ली तो केरल से कांग्रेस सांसद के सुरेश ने हिंदी में शपथ लेकर सबको चौंका दिया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंग्रेजी में शपथ ली।
...