दिल्ली : सीएम केजरीवाल ने पानी के बकाया बिल किए माफ

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 12:32 AM IST


दिल्ली : सीएम केजरीवाल ने पानी के बकाया बिल किए माफ

अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। केजरीवाल ने पानी के बकाया बिलों को माफ करने की घोषणा की है। जाने किसे मिलगा लाभ।
Aug 27, 2019, 2:11 pm ISTNationAazad Staff
Arvind Kejriwal
  Arvind Kejriwal

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है।केजरीवाल ने दिल्ली में पानी के बकाया बिल माफ करने का ऐलान किया है। जिन लोगों के घरों में मीटर हैं उन सभी लोगों को इसका लाभ मिलेगा। केजरीवाल ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली के लोगों के पानी के बिल से एरियर हटा दिया गया है।

ये योजना ३० नवंबर तक लागू रहेगी। इसका लाभ घर मे फंक्शनल मीटर लगवाने वालों को मिलेगा। उन सभी का लेट फीस माफ कर दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली को २४ घंटे पानी देना चाहती है। वह बोले, 'विदेशों में किसी भी राजधानी में २४ घंटे, बिना आरो (RO) के टैप में पानी मिलता है। अगर हमारी सरकार सत्ता में रही तो जनता को अगले ५ सालों तक बिना आरो  के २४ घंटे पानी दे सकेंगे।

बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने २०० यूनिट तक फ्री बिजली देने का ऐलान किया था। हालांकि केजरीवाल ने इस बात की भी पुष्टी की थी की जो २०१  यूनिट बिजली की खपत करेगा, उसे पूरा बिल देना होगा। बता दें कि २०१  से ४०० यूनिट तक की खपत पर लगभग ५० फीसदी सब्सिडी मिलेगी। जो अगस्त महीने से ही लागू है।

...

Featured Videos!