Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 06:14 PM IST
दिल्ली सरकार महिलाओं को मेट्रो और डीटीसी बसों में फ्री यात्रा का तोहफा देने जा रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये फैसला किया है कि दिल्ली में महिलाओं को डीटीसी बसों और मेट्रो के किराए में पूरी तरह से छूट मिलेगी।
सीएम ने कहा कि इस पूरी योजना के तहत जो भी खर्च आएगा उसे दिल्ली सरकार उठाएगी, इसके लिए उसे केंद्र सरकार से छूट लेने की जरूरत नहीं है। इस फैसले का ऐलान करने के साथ अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए २ बड़े फैसले लिए गए हैं। पहला दिल्ली में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लागाए जाएंगे जिसके लिए ढाई साल से कोशिश चल रही थी। इसके लिए डेढ़ लाख सीसीटीवी लगने का टेंडर दिया था, ७० हजार सीसीटीवी का सर्वे हो चुका है। केजरीवाल ने कहा कि ८ जून से कैमरे लगने शुरु हो जाएंगे और इसे दिसंबर तक पूरा करने की उम्मीद है।
केजरीवाल की इस इस योजना के तहत सरकार पर १२०० करोड़ का खर्च आएगा। इसलिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को लगता है कि इसे मेट्रो में लागू करने में थोड़ी मुश्किल होगी क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में केंद्र और दिल्ली सरकार के ५० -५० शेयर हैं।लेकिन आप सरकार इस योजना की दिशा में काम करती हुई दिख रही है।
इस लोकसभा चुनाव में आप को करारी हार का सामना करना पड़ा। नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ४० से अधिक सीटों पर चुनाव लडने वाली आप पार्टी को महज एक सीट पर ही जीत मिली। इस झटके के बाद पार्टी अगले साल दिल्ली में होने वाले विदान सभा में अपना दबदबा कायम रखने के लिए अभी से ही तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है।
...