अरविंद केजरीवाल सहित ‘आप’ के कई नेताओं ने अरुण जेटली से मांगी माफी।

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 08:13 AM IST


अरविंद केजरीवाल सहित ‘आप’ के कई नेताओं ने अरुण जेटली से मांगी माफी।

21 दिसंबर 2015 को अरुण जेटली ने केजरीवाल और अन्य पांच पर मानहानि का केस दर्ज किया था।
Apr 2, 2018, 3:12 pm ISTNationAazad Staff
Arvind Kejriwal
  Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  मानहानि के मामले में बीजेपी नेता और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली से माफी मांग ली है। इस माफीनामें में  अरविंद केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, आशुतोष और राघव ने भी चिट्ठी लिखकर माफी मांगी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि जेटली ने इस माफीनामे से सहमति जताई है। सूत्रों का कहना है कि जेटली अब मानहानि का केस वापस ले सकते हैं। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने डीडीसीए में घोटाले के आरोप लगाने पर अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढा के अलावा कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह और दीपक वाजपेयी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

वहीं इस मामले में केजरीवाल ने जेतली पर आरोप लगाया था कि उनके डीजीसीए का अध्यक्ष रहते हुए कई अनियमितताएं हुई थी। पार्टी के अन्य नेताओं ने भी जेतली पर इसी तरह के आरोप लगाए थे। इस पर जेतली ने इन सभी के खिलाफ न्यायालय में दस करोड़ रूपए मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

...

Featured Videos!