Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 07:18 AM IST
दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से कथित मारपीट करने के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने धारा-164 में मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार वीके जैन के बयानों के आधार पर ही चार्जशीट दायर की है।
इस मामले में आप पार्टी के 13 विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 11 विधायकों के नाम शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट नंबर 16 में इस मामले में सील कवर में 1533 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। सूत्रों के मुताबिक, इस केस में केजरीवाल के तत्कालीन अडवाइजर वीके जैन को मुख्य गवाह बनाया गया है।
गौरतलब है कि यह मामला 19 फरवरी का है। 19 फरवरी को सीएम आवास पर आधी रात को दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट व बदसलूकी की गई थी।
...