Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 10:05 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसके तहत आज अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कई अहम परियोजनाओं की नींव भी रखी।
अरुणाचल प्रदेश के लिए पीएम मोदी ने २४ घंटे का एक नए सैटेलाइट चैनल का उद्घाटन किया। जानकारी के लिए बता दें कि ये प्रदेश पर केंद्रित दूरदर्शन का उपग्रह चैनल होगा। अरुणप्रभा दूरदर्शन का २४वां सैटेलाइट चैनल है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के लिए होलॉग ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण की बुनियाद रखी। साथ ही पुर्नविकसित तेजो हवाई अड्डे का भी उद्घाटन किया। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश देश में इकलौता राज्य है जहां कोई हवाई अड्डा नहीं है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने तवांग घाटी से संपर्क बढ़ाने के लिए 'सेला' सुरंग निर्माण की आधारशिला रखी।
इसके अलावा 'जोट' में भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान की आधारशिला रखी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने पारे में ११० मेगावॉट की जलविद्युत परियोजना को समर्पित किया। एक्ट ईस्ट नीति के तहत अरुणाचल प्रदेश में रेल सहित सड़क मार्ग को विकसित करने पर प्रधानमंत्री ने ज़ोर दिया। जानकारी के मुताबिक पीएम त्रिपुरा के भूतपूर्व शासक महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।
...