Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 06:19 AM IST
पिछले दिनों से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जेटली से मिलने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह ११ बजे एम्स पहुंचेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं ने अस्पताल जाकर जेटली का हाल-चाल लिया था।
उल्लेखनीय है कि उन्होंने ९ अगस्त को घबराहट और कमजोरी की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। एम्स के वरिष्ठ चिकित्सकों ने बाद में बताया था कि उनकी जांच चल रही है और हालत स्थिर है। एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट की एक टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर रखे हुए है। लेकिन सूत्रों की माने तो उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, वो अभी भी आईसीयू में हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो जेटली के लंग्स में पानी जमा हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है और यही वजह है कि डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है। सूत्रों का यहां तक कहना है कि लंग्स से पानी निकाला जा रहा है लेकिन बार-बार पानी जमा हो रहा है, इसलिए उनकी स्थिति अभी खतरे से बाहर नहीं हो पा रही है।
...