Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 10:46 PM IST
टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुए अर्जुन सिंह ने मंगलवार को दावा किया कि जल्द ही टीएमसी के १०० विधायक भाजपा में शामिल हो सकते है। अर्जुन सिंह ने मीडिया को कहा है टीएमसी के कई नेता नियमित तौर पर भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं। कुछ विधायक चुनाव पूर्व तो कुछ चुनाव पश्वात भाजपा का दामन थाम लेंगे। वहीं टीएमसी ने भाजपा नेता अर्जुन सिंह के बयानों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्हें किसी चिकित्सक से मिलना चाहिए।
बता दें कि लगातार चार बार तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर भाटपाड़ा से चुनाव जीत विधायक बने पूर्व तृणमूल नेता ने इसी माह दिल्ली में भाजपा का दामन थामा तो पार्टी ने लगे हाथ उन्हें बैरकपुर संसदीय क्षेत्र से बतौर उम्मीदवार मैदान में उतार दिया, जहां उनका सामना तृणमूल के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान सांसद दिनेश त्रिवेदी से है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल ४२ लोकसभा सीटें हैं। भारतीय जनता पार्टी इस बार बंगाल पर फोकस किए हुए है, इसी वजह से भाजपा की ओर से बंगाल में आक्रामक रुख अपनाया जा रहा है।
वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि उनका लक्ष्य पश्चिम बंगाल में २२ से अधिक सीटें हासिल करना है। बहरहाल आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने पश्चिम बंगाल की कई सीटों के उम्मीदवार के नाम का ऐलान भी कर दिया है।
...