यूपी- टीईटी- 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 सितंबर से शुरु

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 11:07 PM IST

यूपी- टीईटी- 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 सितंबर से शुरु

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 चार नवंबर को होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरु हो रही है इससे जुड़ी जानकारी के लिए वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर देखें
Sep 17, 2018, 11:04 am ISTNationAazad Staff
UP TET
  UP TET

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का इंतजार करने वालों के लिए परीक्षा की तारिख की घोषणा कर दी गई है। यूपी-टीईटी की परिक्षा इस साल चार नवंबर को होगी। जानकारी के मुताबिक 18 सितंबर यानी की कल से टीईटी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अंतिम तारीख चार अक्तूबर तय की गई है। जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख पांच अक्तूबर तय की गई है।

आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट लेने की अंतिम तिथि छह अक्तूबर है। बता दें कि चार नवंबर को प्रस्तावित टीईटी 2018 में कई बदलाव किए गए हैं। इससे जुड़ी जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

बहरहाल बता दें कि इस साल राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अधिसूचना के मुताबिक, प्राथमिक स्तर की परीक्षा में बीएड डिग्रीधारियों को भी अवसर दिया गया है।

बता दें कि इस परीक्षा में प्रश्नों को लेकर होने वाले विवादों से बचने के लिए कक्षा एक से आठ तक की परिषदीय पुस्तकों की विषयवस्तु पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। इन सभी प्रश्नों का स्तर कक्षा 12 तक का होगा।

...

Featured Videos!